पति से फोन पर हुआ झगड़ा तो पत्नी ने 8 महीने की बच्ची की कर दी हत्या, फिर बनाया ये बहाना… – Woman kills 8 month old daughter after argument with husband over phone arrested in Gonda up lclk – MASHAHER

ISLAM GAMAL3 October 2024Last Update :
पति से फोन पर हुआ झगड़ा तो पत्नी ने 8 महीने की बच्ची की कर दी हत्या, फिर बनाया ये बहाना… – Woman kills 8 month old daughter after argument with husband over phone arrested in Gonda up lclk – MASHAHER


यूपी के गोंडा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. पति से फोन पर झगड़ा होने के बाद एक महिला ने अपनी 8 महीने की बच्ची की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि एक महिला ने दावा किया था कि उसकी आठ महीने की बेटी लापता हो गई है, जिसके बाद पुलिस जांच में पता चला कि उसने अपने पति के साथ फोन पर बहस होने के बाद गुस्से में आकर बच्ची की हत्या कर दी थी.

पति से हुआ झगड़ा तो पत्नी ने कर दी बेटी की हत्या

घटना 29 सितंबर को परसपुर थाना क्षेत्र के अभयपुर गांव में हुई थी. पुलिस ने कहा कि बच्ची अक्सर दंपति की बहस का केंद्र बिंदु होती थी. महिला को भी कभी-कभी पड़ोसियों द्वारा बच्ची पर कटाक्ष का सामना करना पड़ता था.

उन्होंने बताया कि 29 सितंबर (रविवार) की रात को फोन कॉल पर अपने पति के साथ बहस के कुछ घंटों के भीतर महिला ने बच्ची को अपने घर के सेप्टिक टैंक में फेंक दिया था और अगली सुबह दावा किया कि बच्ची लापता हो गई है.

बेटी की हत्या कर महिला ने बनाया बहाना

पुलिस के मुताबिक, आरोपी महिला का पति काम के सिलसिले में मुंबई में रहता है जबकि पत्नी जगमती अपने ससुराल वालों के साथ गांव में रहती है. गोंडा के एसपी विनीत जयसवाल ने कहा, ‘सोमवार की सुबह, जगमती ने परिवार को सूचित किया कि उनकी बेटी शगुन लापता है. उसने दावा किया कि उसे कोई जंगली जानवर उठाकर ले गया है.’

इस दावे के बाद स्थानीय पुलिस और वन अधिकारियों ने तलाशी अभियान चलाया, लेकिन बच्ची का कोई पता नहीं चला. जयसवाल ने बताया कि पुलिस ने बच्ची की तलाश के लिए खेतों पर ड्रोन भी तैनात किए थे.

सेप्टिक टैंक में मिली बच्ची की लाश

उन्होंने कहा, ‘हालांकि, सोमवार शाम को बारिश का पानी निकलने के बाद जगमती के घर के पीछे एक सेप्टिक टैंक में बच्ची का शव पाया गया.’ उन्होंने कहा, ‘पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में चोट के कोई स्पष्ट लक्षण नहीं थे और मौत डूबने की वजह से हुई है. इसके बाद पुलिस ने जब मृतक बच्ची की मां जगमती से पूछताछ शुरू की तो उसके बयानों में अंतर था. 

एसपी विनीत जयसवाल ने कहा, ‘उसके जवाबों से संदेह पैदा हुआ, कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपनी बेटी की हत्या करने की बात कबूल कर ली.’ पुलिस के मुताबिक, जगमती ने बताया कि उसके पति का उससे पिछले एक साल से विवाद चल रहा था.’

एसपी के मुताबिक महिला ने खुलासा किया कि घटना की रात फोन पर पति से उसकी कई बार बहस हुई थी. गुस्से में उसने अपनी बेटी को सेप्टिक टैंक में फेंक दिया. एसपी ने कहा, ‘मां को अपनी नवजात बेटी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है और जेल भेज दिया गया है.
 


Source Agencies

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Comments Rules :

Breaking News